NTPC प्लांट में बड़ा हादसा, प्री एयर हीटर प्लेटफॉर्म गिरने से तीन मजदूरों की मौत, 15 घायल…

0

हिंद स्वराष्ट्र बिलासपुर : जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट में बुधवार दोपहर एक गंभीर हादसा हो गया। बॉयलर यूनिट नंबर 5 में मेंटेनेंस के दौरान प्री एयर हीटर प्लेटफॉर्म का भारी लोहे का हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया। हादसे में अब तक तीन मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 10 से 15 मजदूर घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या को लेकर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12 बजे यूनिट नंबर 5 में शटडाउन के दौरान मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इस दौरान भारी-भरकम प्री एयर हीटर प्लेटफॉर्म को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था। तभी तकनीकी गड़बड़ी के चलते चैन टूट गई और लोहे का विशालकाय हिस्सा नीचे गिर पड़ा। उस समय यूनिट के अंदर लगभग 15 मजदूर काम कर रहे थे, जो इसकी चपेट में आ गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अधिकांश मजदूर पोड़ी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एनटीपीसी प्रबंधन ने अब तक केवल एक मौत की आधिकारिक पुष्टि की है।
घटना की सूचना मिलते ही सीपत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सीपत टीआई गोपाल सतपथी ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है और मृतकों की संख्या की पुष्टि रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही की जा सकेगी। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए और भारी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आक्रोश में आकर सीपत-बलौदा मार्ग को जाम कर दिया। परिजन मृतकों की संख्या और दुर्घटना के कारणों को लेकर प्रबंधन से जवाब मांग रहे हैं। स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने इस गंभीर लापरवाही की जांच की मांग की है। हादसे के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और एनटीपीसी प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here