हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : हिंद स्वराष्ट्र की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिल रहा हैं। हिंद स्वराष्ट्र की खबर को संज्ञान में लेकर कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी हैं। कल हमारे द्वारा लटोरी तहसीलदार सुरेंद्र पैंकरा के विरुद्ध फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कर अपने चहेतो को फायदा पहुंचाने की खबर प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद कलेक्टर सूरजपुर एस. जयवर्धन द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए इस मामले में जांच टीम गठित कर दी हैं। जांच टीम द्वारा इस मामले की जांच की जा रही हैं और जल्द ही दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
तहसीलदार द्वारा नियम विरुद्ध कैसे की गई रजिस्ट्री, किसे पहुंचाया फायदा
लटोरी तहसीलदार सुरेंद्र पैंकरा द्वारा अपने चहेते ग्राम बोझा के पटवारी टीकन राजवाड़े को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों को तांक पर रखकर बिना पटवारी प्रतिवेदन के ही टीकन राजवाड़े की पत्नी सरिता राजवाड़े के नाम पर जमीन रजिस्ट्री कर दी गई। आपको बता दे की लटोरी तहसील के स्थित खसरा नंबर 421/2 जो कि कृष्ण कुमार तिवारी आत्मज बद्री विशाल तिवारी के नाम पर थी उसकी खरीदी सरिता राजवाड़े आत्मज अरविंद राम के नाम पर की गई और इस जमीन की रजिस्ट्री बिना पटवारी प्रतिवेदन के ही तहसीलदार सुरेंद्र पैंकरा द्वारा कर दिया गया। जब बिना पटवारी प्रतिवेदन के रजिस्ट्री का मामला हमारी संज्ञान में आया तब हमारे द्वारा रजिस्ट्री के कागज की जांच की गई और इस सवाल का जवाब हमें मिल गया दरअसल रजिस्ट्री के कागज की जांच में हमें महिला के आधार कार्ड लगे हुए मिले जिस पर सरिता राजवाड़े के पति के नाम पर पटवारी टीकन राजवाड़े का नाम दर्ज मिला। इसके बाद मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो गया और सारा माजरा सामने आ गया आखिरकार क्यों तहसीलदार द्वारा इतनी दरिया दिली दिखाकर इतनी तत्परता के साथ हस्ताक्षर किए गए।
देखें रजिस्ट्री के पेपर जिसपर पटवारी के नहीं किए हस्ताक्षर

हमारे पास लटोरी तहसीलदार के कारनामों की और फर्जी तरीके से रजिस्ट्री के कई ऐसे मामले हैं जिनकी जांच कर सभी मामलों का खुलासा जल्द किया जाएगा।
