हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : 2 जुलाई की सुबह विद्युत तार की चपेट में आकर घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान शुक्रवार को रायपुर में मौत हो गई हैं। आपको बता दें कि 2 जुलाई की सुबह करीब 4 से 5 के बीच सदर रोड स्थित जयपुरी कुर्ती दुकान के सामने सड़क पर बिखरी विद्युत तार की चपेट में आकर स्कूटी सवार सुरेश सोनी को गंभीर चोट आई थी जिन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सुरेश सोनी की विद्युत विभाग की लापरवाही से असामयिक मौत से परिजनों में काफी आक्रोश हैं और उनके द्वारा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही हैं। उल्लेखनीय हैं कि पुलिस द्वारा मृतक के भतीजे अभिषेक सोनी की शिकायत पर पूर्व में ही अपराध पंजीबद्ध किया गया था वहीं अब घायल की मौत हो जाने पर पुलिस द्वारा मामले में और धाराएं जोड़ कर आरोपियों पर जल्द कार्यवाही की मांग की जा रही हैं।
