हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : मई के महीने में ग्राम गेरसा टोंगरीपारा में बकरी चोरी के दौरान बकरी मलिक के जग जाने पर लाठी डंडों से पीट-पीट कर उसकी हत्या और बकरियों के लूट मामले में सीतापुर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। वहीं इस हत्या और लूटकांड के अन्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।
क्या हैं मामला :
प्रार्थी भानु नागवंशी साकिन गेरसा टोंगरीपारा थाना सीतापुर का दिनांक 08/05/25 को चौकी केरजू आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी भानु नागवंशी की दादी तिलासो बाई दिनांक 08/05/25 के सुबह लगभग 04-05 बजे प्रार्थी एवं अन्य लोगो के घर आकर बताई कि दिनांक 07/05/25 के रात्रि मे दादी तिलासो और उसका लड़का रैदु नागवंशी घर में सोये थे कि दिनांक 08/05/25 के रात्रि करीब एक-डेढ़ बजे 03-04 अज्ञात व्यक्ति घर के सामने का लकडी के दरवाजा को लात मार कर तोड़कर घर अन्दर घुसकर जबरन घर के अन्दर से बकरियों को लूट कर जे जा रहे थे जिसका विरोध करने पर उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लड़का रैदु नागवंशी के सिर में डण्डा एवं लकड़ी का फाड़ी से मारकर गंभीर चोट कारित कर हत्या कर दिये है घटना को तिलासो देखी है। घटना के दौरान बीच बचाव करने पर आरोपियों द्वारा तिलासो कों सिर व पैर में डण्डा से मारपीट कर चोट पहुंचाये है और घर के अन्दर रखें बकरियों में से करीब 04-05 बकरियों को जबरन बल पुर्वक लूट कर ले गये है जिसकी कीमत करीबन 100000/- रूपये होगा। सुबह आस पड़ोस के लोग रैदू नागवंशी के घर जाकर देखे तो रैदू नागवंशी मृत हालत में जमीन पर पड़ा था। मामले मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध चौकी केरजू थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 177/25 धारा 103(1), 309, 332, 115(2), 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
मामले कों संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस टीम कों मामले मे सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा दौरान विवेचना घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले मे शामिल आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश पुलिस टीम कों थाना कोतवाली जिला जशपुर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना कोतवाली जिला जशपुर के अपराध क्रमांक 105/25 धारा 303 (2) बीएनएस के आरोपी मोहम्मद चाँद आत्मज मो. अहमद अंसारी उम्र 24 वर्ष साकिन बिमड़ा थाना बगीचा जिला जशपुर से पुछताछ के दौरान बताया कि थाना तपकरा में वर्ष 2023 में बैटरी चोरी के मामले में पकडे जाने पर अपने साथियो के साथ जेल गया था, जेल से छूटने के बाद मोहम्मद चाँद अपने आर्टिका कार क्रमांक सीजी/11/एम/2651 को स्वयं बुकिंग लेकर चलाता था, पिछले महिना मई माह में अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर रात्रि में बकरी चोरी करने के लिये आर्टिका कार क्रमांक सीजी/11/एमए/2651 से ग्राम गेरसा सीतापुर गये थे जहां घर का एक लडका जग गया तब आरोपी एवं उसके साथीगण डर गये और पकडे जाने से बचने के लिए मौक़े पर रखे लकडी की फाड़ी एवं डण्डा से रैदू नागवंशी कों मारपीट कर मौक़े से बकरी लेकर आपनी आर्टिका वाहन मे भरकर भाग जाना बताया है, आरोपी का आर्टिका कार क्रमांक सीजी/11/एमए/2651 थाना कोतवाली जिला जशपुर के प्रकरण मे जप्त है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं, मामले मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है, जिनका पता तलाश किया जा रहा है, फरार आरोपियों कों शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही के थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक रामकरण राजवाड़े, आरक्षक निर्मल यादव, धन्यकेश्वर यादव, सैनिक विनायक लकड़ा, रमेश विश्वकर्मा सक्रिय रहे।
