हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : जिला अभिभावक संघ सरगुजा ने ग्राम सुखरी में स्थित प्राथमिक शाला सुखरी एवं पूर्व माध्यमिक शाला सुखरी को एक परिसर मानकर किए जा रहे एकीकरण का विरोध किया है। अभिभावक संघ का कहना है कि दोनों विद्यालयों के बीच लगभग 18 फीट चौड़ी गौरव पथ है, जिस पर दिन-रात भारी वाहनों का आवागमन होता है और सबसे गंभीर बात — दोनों भवनों के बीच कोई भी बाउंड्री वॉल या सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। ऐसी स्थिति में दोनों विद्यालयों के एकीकरण के इस निर्णय के कारण प्राथमिक शाला के मासूम बच्चों (5–10 वर्ष आयु वर्ग) को प्रतिदिन प्रार्थना, मिड डे मील, सांस्कृतिक गतिविधियों एवं अन्य शैक्षणिक क्रियाकलापों हेतु सड़क पार करना पड़ता है, जिससे उनके जीवन पर घातक संकट मंडरा रहा है।
अभिभावक संघ की मांगे :
1. प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं को तत्काल अलग-अलग परिसरों के रूप में पुनः संचालित किया जाए।
2. जब तक यह संभव न हो, तब तक बच्चों की सुरक्षा हेतु स्थायी समाधान (सुरक्षित क्रॉसिंग, सुरक्षा गार्ड, बैरिकेडिंग आदि) तत्काल किया जाए।
3. संबंधित आदेश पर पुनर्विचार हेतु एक उच्च स्तरीय समिति गठित की जाए।
यदि 15 दिवस के भीतर इस विषय पर कोई ठोस और विधिसंगत कार्यवाही नहीं होती है, तो जिला अभिभावक संघ, सरगुजा विधिक सलाह के उपरांत माननीय न्यायालय या बाल संरक्षण आयोग के समक्ष याचिका प्रस्तुत करने के लिए बाध्य होगा।
बच्चों की सुरक्षा के प्रश्न पर कोई समझौता नहीं होगा।
क्या कहता हैं कानून
1. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21A बच्चों को निःशुल्क और सुरक्षित प्राथमिक शिक्षा का अधिकार देता है।
2. मोटर यान अधिनियम, 1988 के अनुसार, ऐसे किसी भी विद्यालय परिसर को चिन्हित करना जहां वाहन दुर्घटना की आशंका हो, अनिवार्य है।
3. नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 (RTE Act) की धारा 8(i) में विद्यालय परिसर की सुरक्षा को अनिवार्य दायित्व बताया गया है।
4. राष्ट्रीय विद्यालय सुरक्षा नीति, 2016 के अनुसार, किसी भी विद्यालय के संचालन से पूर्व छात्रों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त प्रबंध अनिवार्य हैं।
अभिभावक संघ की चेतावनी
यदि इस प्रशासनिक निर्णय के कारण भविष्य में कोई भी दुर्घटना घटती है, तो यह जिला अभिभावक संघ स्पष्ट करता है कि— संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग तथा संबंधित अधिकारीगण पर विधिक रूप से निर्धारित होगा, क्योंकि पूर्व में ही इस जोखिम के बारे में सूचित किया जा चुका है।
