गरम भोजन का भुगतान लंबित : 18 जून से आंगनबाड़ी केंद्रों में सेवा बंद होने की कगार में, महिला बाल विकास अधिकारी की लापरवाही से राशि हुई लेप्स – गुलाब कमरो

0

हिंद स्वराष्ट्र मनेंद्रगढ़ : आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने आज जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय, एमसीबी में एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन दिसंबर 2024 से मई 2025 तक लंबित गरम भोजन की राशि के भुगतान को लेकर दिया गया।
संघ का कहना है कि गरम भोजन का संचालन करने वाले स्वयं सहायता समूहों को दिसंबर 2024 के बाद से अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया है। जनवरी 2025 से लेकर अब तक कार्यकर्ताओं ने स्वयं सामग्री क्रय कर भोजन का संचालन किया है, जिससे उन पर दुकानदारों का कर्ज चढ़ गया है।
स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि अब कार्यकर्ताओं के लिए भोजन संचालन करना संभव नहीं रह गया। संघ ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया, तो 18 जून 2025 से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में गरम भोजन सेवा बंद कर दी जाएगी।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने भी मामले में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बंसल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी लापरवाही के चलते गरम भोजन की राशि लेप्स हो गई है, जो अब वापस नहीं होगी। उन्होंने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी की निष्क्रियता का खामियाजा अब गरीब बच्चों और महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है।
गुलाब कमरों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here