3 दिन से लापता युवक-युवती की फांसी पर लटकती मिली लाश…

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी : 3 दिन से लापता युवक-युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकते मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। दोनों का शव रविवार की शाम पेड़ में लटकती मिली जिसकी सूचना पर मनेंद्रगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया हैं। मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घुटरा निवासी अमर सिंह पिता प्रेम सिंह 24 वर्ष 12 जून को घर से निकला था। वहीं उसी गांव की युवती 20 वर्षीय चंपाई बाई पिता भगवान सिंह अगरिया भी गायब थी। परिजन उनकी खोजबीन में जुटे हुए थे, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा था। इसी बीच रविवार की दोपहर मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत गरुडोल स्थित तीनधरिया नाला के पास एक पेड़ पर दोनों की फांसी पर लटकी लाश मिली। ग्रामीणों ने शव देख मनेंद्रगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को फंदे से उतरवाया। इस दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने दोनों की शिनाख्त अमर सिंह व चंपा बाई के रूप में की।
सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बताया कि दोनों 3 दिन से घर से लापता थे। पुलिस ने शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here