महतारी वंदन योजना की राशि के लिए अब जरूरी है डीबीटी इनेबल खाता…

0

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : महतारी वंदन योजना राज्य शासन द्वारा प्रदेश में महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ राज्य के महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। योजना का उद्देश्य विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यकता महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सके। वर्तमान में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि माह मई 2025 से महतारी वंदन योजना की राशि का भुगतान केवल आधार बेस्ड डीबीटी के माध्यम से ही किया जावे तथा जिन हितग्राहियों के बैंक खाते डीबीटी अनेबल नही हुए है उनके खाते डीबीटी अनेबल होने पर लंबित माहों की सहायता राशि का भुगतान एक साथ किया जाएगा। योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही जिनका बैंक खाता आधार लिंक/डीबीटी इनेबल नही है उनको योजना का लाभ नही मिल पा रहा है।
प्रत्येक नागरिक को अपना आधार 10 वर्षों में अपडेट करने की आवश्यकता होती है। अपडेट नही किए जाने के फलस्वरूप आधार के माध्यम से संबंधितों को भुगतान की प्रक्रिया संपादित नही हो पाती है। इसी अनुक्रम में कई हितग्राहियों के भुगतान निष्क्रीय आधार होने के फलस्वरूप भुगतान कैंसल हुआ है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने जिले के पात्र हितग्राही को आधार सेंटर में जाकर अपने पहचान एवं निवास प्रमाण पत्र अपलोड कराकर आधार अपडेट कराने को कहा है। अधिक जानकारी हेतु प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर सुपरवाइजर, बाल विकास परियोजना अधिकारी से संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here