हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ (NHM) ने सूरजपुर के प्रभारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रिंस जायसवाल की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। यह कार्रवाई फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त करने के मामले में की गई है। डॉ. जायसवाल ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद के लिए साबरमती विश्वविद्यालय की डिग्री प्रस्तुत की थी। पुलिस अधीक्षक, सूरजपुर द्वारा जांच के दौरान यह डिग्री संदिग्ध पाई गई। इस मामले में डॉ. जायसवाल को स्पष्टीकरण के लिए तीन दिन का समय दिया गया था। डॉ. जायसवाल ने 30 दिन का अतिरिक्त समय मांगा और 26 मई 2025 को कार्यालय में उपस्थित होकर बताया कि इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूरजपुर के समक्ष परिवाद प्रस्तुत किया गया है। हालांकि, उन्हें न्यायालय से फर्जी दस्तावेजों के संबंध में कोई स्थगन आदेश प्राप्त नहीं हुआ था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आयुक्त सह मिशन संचालक ने स्पष्ट किया कि डॉ. जायसवाल द्वारा फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से नौकरी प्राप्त करने का प्रयास मानव संसाधन नीति-2018 का उल्लंघन है। यह कृत्य गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसलिए 23 फरवरी 2024 को जारी नियुक्ति आदेश को निरस्त करते हुए मानव संसाधन नीति 2018 के प्रावधान 34.3 के तहत उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

