हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : शहर से लगे बनारस रोड स्थित चठीरमा में रविवार की दोपहर दो तेज रफ्तार स्कूटी और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पल्सर बाइक सवार देवर– भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 की सहायता से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के ग्राम कसकेला निवासी करण यादव (20 वर्ष) अपनी गर्भवती भाभी रिया यादव (21 वर्ष) को इलाज के लिए पल्सर बाइक से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर जा रहा था, इसी दौरान सामने से आ रही एक अन्य तेज रफ्तार स्कूटी से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार ओडिशा के संबलपुर जिला निवासी देव मंडल (16 वर्ष) पिता कार्तिक मंडल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि देवर-भाभी को गंभीर हालत में मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
