हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : जिले के नैनपुर डैम में नहाने के दौरान गहरे पानी की चपेट में आकर कल दो बच्चे लापता हो गए थे सूचना पर पुलिस और डीडीआरएफ की टीम बच्चों की तलाश कर रही थी। कल देर शाम तक बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया था वही आज सवेरे से गोताखोरों की टीम दोनों बच्चों की तलाश कर रही थी दोपहर एक बच्चे की लाश बरामद की गई थी वहीं दूसरे की तलाश जारी थी। शाम को दूसरे बच्चे के शव को भी बरामद कर लिया गया हैं। मृतक बच्चों के नाम भानु और अविनाश देवांगन हैं जो की कल दोपहर गहरे पानी और तेज बहाव की चपेट में जाकर डूब गए थे पुलिस डीडीआरएफ एवम् गोताखोरों की संयुक्त टीम ने दोनों के शव को आज बरामद कर लिया हैं।
