हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड के दर्रीपारा में आयोजित समाधान शिविर में करंट की चपेट में आकर एक टेंट कर्मचारियों की मौत हो गई। दरअसल हादसा तब हुआ जब टेंट में लगे पाइप में केबल तार से करंट आने लगा, इसी पाइप के चपेट में आकर कर्मचारी पाइप से चिपक गए और बेसुध हो गए जिन्हें साथी कर्मचारियों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रामअवतार पैंकरा है और वह रैसरा ग्राम का निवासी था।
