हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 गांवों में बुधवार की दोपहर तेज आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली चपेट में आकर चाचा-भतीजा समेत 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 3 बच्चें आकाशीय बिजली की चपेट में आकर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगियानी में बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी। इस दौरान श्रीराम पंडो उम्र 30 वर्ष अपने भतीजे 13 वर्षीय रोहित पंडो के साथ घर के दरवाजे पर खड़ा था इसी बीच तेज आवाज के साथ वहां आकाशीय बिजली आ गिरी। इसकी चपेट में आकर चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के 3 अन्य बच्चे भी मामूली रूप से झुलस गए। उन्हें बलंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी घटना में ग्राम मझौली निवासी बालक 11 वर्षीय दयाराम अगरिया पिता जगदेव अगरिया की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के दौरान बालक खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
