हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : आज सुबह एसीबी की टीम द्वारा धजाराम विनोद कुमार फर्म के यहां छापेमारी की कार्रवाई की गई है। भारी संख्या में पुलिस और एसीबी के अधिकारियों की टीम व्यवसाय के घर और दफ्तर पहुंची। व्यवसायी अशोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल के घर शनिवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापा मारा। यह छापेमारी बहुचर्चित आबकारी घोटाले से जुड़ी हुई है। दिन भर एसीबी की टीम जांच पड़ताल में लगी रही। यहां मिले नकदी और दस्तावेजों को जांच के दायरे में रखा गया है। कारोबारी भाइयों के साथ इनके पिता का धजाराम अशोक कुमार के नाम का व्यवसायिक प्रतिष्ठान है। इसी फर्म के नाम से इनके द्वारा शासकीय विभागों में सप्लाई भी की जाती रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)की टीम ने भी जुलाई 2023 में इनके यहां छापेमारी की थी। सूत्रों के अनुसार छापामारी की कार्यवाही बहुचर्चित आबकारी घोटाले से जुड़ी हुई हैं।
