
हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर जिले से एक दर्दनाक घटना निकल कर सामने आ रही है जहां कार चालक ने नशे में धुत्त हों मासूमों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जिससे दो नौनिहालों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। दरअसल बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के करमपुर गांव के बरपारा का रहने वाला आरोपी चालक रामजीत ने शराब के नशे में धुत्त होंकर अर्टिगा कार को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चियों के ऊपर चढ़ा दी जिससे ढाई वर्ष व तीन वर्ष के 2 मासूमों की जान चली गई वही दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा अपराधी शराबी कार चालक को गिरफ्तार कर मामले की अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
