हिंद स्वराष्ट्र रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज ACB की टीम ने छापेमार कर यहां पदस्थ सहायक ग्रेड-2 मोहम्मद फरीद फारुकी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम को शिकायत मिली थी कि सहायक ग्रेड 2 मोहम्मद फरीद फारुकी द्वारा विभागीय कार्य करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है और उसके द्वारा पीड़ित से 5,000 रुपये ले लिए गए हैं और 10,000 रुपये के लिए दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत मिलने पर ACB की टीम ने आज योजनाबद्ध तरीके से आरोपी फारुकी को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। ACB की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं और उससे पूछताछ कर रही है।
