हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र से एक मानवता को शर्मसार करने वाली खबर निकलकर सामने आई है, जहां महुआ बिनने घर से निकली एक 14 वर्षीय नाबालिक छात्रा की लाश आज जंगल में नग्नावस्था में मिली है। छात्र कल से लापता बताई जा रही थी और परिजन उसकी तलाश में लगे हुए थे। इसी बीच आज ग्रामीणों ने उसका शव जंगल में देखा इसके बाद मामले की सूचना रामानुजनगर थाना में दी गई। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा के शरीर पर धारदार हथियार के निशान भी मिले है और आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर उसकी लाश को जंगल में फेंक दिया गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
रामानुजनगर पुलिस द्वारा शव को पीएम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच में लग गई है। पीएम के बाद ही छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसकी पुष्टि हो पाएगी।
