हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर प्रशाशन की एक बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है, जहां कॉलेज के एकमात्र वाटर कूलर में मरी हुई छिपकली मिली है। आपको बता दे कि इस दूषित पानी को पीकर कई छात्र बीमार भी पड़ गए हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। इतनी बड़ी लापरवाही के बाद छात्रों में काफी भय व्याप्त है और छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि पानी से गंदी बदबू आ रही थी लेकिन पानी के लिए एकमात्र इसी वाटर कूलर की व्यवस्था होने के कारण वे इसका गंदा पानी पीने के लिए मजबूर थे। जब छात्रों द्वारा ही वाटर कूलर को खोलकर देखा गया तो उसमें मरी हुई छिपकली मिली इसके बाद इसकी जानकारी कॉलेज के प्रोफेसर को दी गई। छात्रों का आरोप हैं कि बार-बार शिकायत के बावजूद भी कॉलेज प्रशासन द्वारा पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही थी और नहीं वाटर कूलर की सफाई करवाई जा रही थी जिससे छात्रों में काफी आक्रोश है।
