हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : अंबिकापुर में एक आरक्षक के घर से चोरों ने एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस की चोरी कर ली है। चोरी की इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। आरक्षक के घर से चोरों ने सोने-चांदी के जेवर समेत एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस की भी चोरी की हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आशीष तिर्की CAF का जवान हैं और बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ का गनमैन हैं। वह छुट्टी लेकर किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहीं गया हुआ था, सर्विस रायफल एके-47 व कारतूस को थाने में जमा ना करते हुए घर में ही रख दिया था। 2 अप्रैल की दोपहर जब आशीष तिर्की अपने परिजनों के साथ घर पहुंचा तो घर का दरवाजा खुला देख उसके होश उड़ गए। घर के अंदर जाकर देखा तो सभी सामान बिखरे पड़े हुए थे। आलमारी खुली हुई थी इसके साथ ही उसका सर्विस रायफल एक-47 सहित 90 राउंड कारतूस भी गायब था। आशीष ने इसकी जानकारी पास के ही गांधी नगर थाना में दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पहली बार किसी सशस्त्र बल के जवान की सर्विस राइफल चोरी हुई है ऐसे में पुलिस के अधिकारियों के द्वारा इसे खोजने में पूरी ताकत लगाई जा रही हैं।
इस मामले में जवान की लापरवाही भी सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि जवान जब कभी छुट्टी पर जाते हैं तो उन्हें अपना सर्विस हथियार पास के ही थाने में जमा करना होता है ताकि शासकीय हथियार सुरक्षित रहे, लेकिन आशीष तिर्की ने अपना सर्विस राइफल एक-47 को घर में ही रखा और निजी कार्यक्रम में शामिल होने चले गए जिससे ये घटना घटी।
