हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : विजय इंग्लिश मिडियम स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 को छात्रा सुबह 9:00 बजे स्कूल गई थी, लेकिन दोपहर 12:30 बजे छुट्टी के बाद घर नहीं लौटी। जब परिजनों ने उसे आसपास खोजा, तो कोई जानकारी नहीं मिली।
करीब 4:00 बजे सूचना मिली कि लड़की का शव रेलवे कॉलोनी के खंडहर क्वार्टर में मिला है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उसकी हत्या लोहे की भारी वस्तु से गर्दन पर वार कर की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, अंकित गर्ग को अवगत कराया गया, जिन्होंने तत्काल जांच टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
घटनास्थल से फरार हुआ आरोपी चिरमिरी में पकड़ा गया
पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोष्यों के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। जांच टीम ने सूचनाएं एकत्र कर आरोपी का सुराग लगाया और चिरमिरी क्षेत्र में दबिश देकर कुछ घंटों में ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी विरेंद्र कुमार (24 वर्ष) ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
हत्या के आरोपी को पकड़ने वाली टीम:
उप निरीक्षक: सुनील तिवारी
सहायक उप निरीक्षक: राकेश शर्मा, अभिषेक पांडेय
आरक्षक: किशन चौहान, इस्ताक खान, रवि शर्मा, अशोक मलिक, पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा, प्रिंस राय, जितेंद्र ठाकुर, राकेश तिवारी. पुलिस टीम के त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़ लिया गया, जिससे इलाके में राहत की भावना है। पुलिस प्रशासन ने जनता को आश्वस्त किया है कि इस तरह के अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।
