जमीन विवाद में मां–बेटे की हत्या, पिता की हालत गंभीर…

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर/प्रतापपुर : जिले के प्रतापपुर थाना अंतर्गत आने वाले जगन्नाथपुर डुबकापारा में जमीन विवाद में दो लोगो की हत्या हो गई हैं वहीं एक गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। सूचना पर खड़गवां चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर डुबकापारा में माधे टोप्पो के परिवार की संयुक्त 7 एकड़ जमीन है,जमीन के बटवारे को लेकर परिवार उनके भाइयों के साथ में उनका विवाद हैं। इसी विवाद के बीच आज फसल लगाने को लेकर दोनो भाइयों और उनके परिवारों के बीच मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ गया की माधे टोप्पो के भाई ने अन्य 10 लोगों के साथ मिलकर माधे उसकी पत्नी और बेटों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था कि माधे टोप्पो की पत्नी बसंती टोप्पो और बेटे नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई वही माधे टोप्पो और उसके छोटे बेटे उमेश की हालत गंभीर बताई जा रही हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। हादसे के बाद आरोपीगण मौके से फरार हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here