छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, शहीदों के परिवार से मिले सीएम विष्णुदेव साय…

0

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवानों को दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय में आज श्रद्धांजलि दी गई. सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप ने शहीद जवानों को कंधा देकर श्रद्धांजलि दी. सीएम साय शहीदों के परिवारों से भी मिले.

बीजापुर हादसे में शहीद जवान


दरअसल शनिवार को दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की DRG और बस्तर फाइटर्स की ज्वाइंट एक्शन फोर्स एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी. इस ऑपरेशन में जवानों ने पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया. पांचों के शव भी जवानों ने बरामद किए. इस ऑपरेशन में दंतेवाड़ा डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया. 2 दिन ऑपरेशन पूरा करने के बाद सोमवार को जवान वापस लौट रहे थे. इसी दौरान जवान नक्सली हमले का शिकार हो गए. इस नक्सली हमले में डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए. इस हादसे में ड्राइवर की भी मौत हो गई हैं.
घटना में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों की पहचान डीआरजी के हेड कांस्टेबल बुधराम कोरसा, कांस्टेबल पंडारू राम पोय, बामन सोढ़ी और दुम्मा मरकाम और बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल सोमडू वेट्टी, सुदर्शन वेट्टी, सुबरनाथ यादव और हरीश कोरम के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर आम नागरिक था, जिसकी पहचान तुलेश्वर राणा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक शहीद जवान कोरसा और सोढ़ी बीजापुर जिले के थे, जबकि बाकी जवान दंतेवाड़ा जिले के थे. गाड़ी का ड्राइवर जगदलपुर का रहने वाला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here