हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : जिले के जयनगर थाना अंतर्गत सिलफिली के पास कल रात तेज रफ्तार सेंट्रो कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक्सिस बैंक सूरजपुर के कस्टमर सर्विस ऑफिसर की उपचार के दौरान मौत हो गई, वही कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, नारायण सिंह एक्सिस बैंक सूरजपुर में कस्टमर सर्विस ऑफिसर के पद पर पदस्थ थे। वे गुरुवार रात करीब 9:30 बजे सेंट्रो कार क्रमांक CG15 DX 2684 से सूरजपुर से अंबिकापुर लौट रहे थे। कार में उनके साथ बैंक के ऑपरेशन हेड और एक अन्य कर्मी भी सवार थे। बटालियन कैंप के पास तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के दौरान अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में चार सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान नारायण सिंह की मौत हो गई। वहीं अन्य दो घायलों का इलाज जारी हैं।