मुंबई : महाराष्ट्र में आज बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस को सीएम के रूप में चुन लिया गया है. इसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई. इस दौरान सभी एमएलए ने मिलकर फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई. अब उनके नाम को सीएम के रूप में चुने जाने की औपचारिकताएं भी पूरी हो गई हैं. फडणवीस कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम पद से ही संतोष करना होगा. बीजेपी के महाराष्ट्र के पर्यवेक्षक विजय रुपाणी ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी से ही होगा.
