हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : शहर की दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम ( राष्ट्रीय आजीविका मिशन) सेंटर में आज देर शाम भीषण आग लग गई। इस आगजनी की घटना से केंद्र में रखें रिक्शा, शेड समेत सेंटर में खरीदी का सारा सामान जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई हैं। अंधेरे की वजह से नुकसान की सही जानकारी नहीं मिल पाई हैं लेकिन लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।