बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जिसके अनुसार मोख्तार अंसारी और उसके भाई आरिफ अंसारी, दोनों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार दोनों भाइयों का मां और बेटी से अफेयर भी था।
पुलिस की जांच में सामने आया कि मोख्तार और आरिफ, दोनों भाइयों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से मां, बेटी और बेटे की हत्या की साजिश रची थी। हत्या के बाद दोनों भाई घटनास्थल से फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के निर्देश पर जेल भेज दिया है।
धान के खेत में मिला था कंकाल
गौरतलब है कि इलाके में तब सनसनी फैल गई थी, जब कुसमी से लापता कौशल्या ठाकुर, उसकी बेटी मुस्कान और बेटे मिंटू का कंकाल बलरामपुर के दहेजवार में धान के खेत में मिला था। मृतकों की पहचान होने के बाद पुलिस ने झारखंड के परसवार भंडरिया निवासी मोख्तार अंसारी को हत्या के शक में गिरफ्तार किया था।
उसने शुरूआती पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसके छोटे भाई आरिफ का मृत किशोरी से प्रेम संबन्ध था। वह घरवालों को आर्थिक मदद नहीं करता था और प्रेमिका पर पैसे खर्च करता था, जिस वजह से उसने तीनों की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस ने जब छोटे भाई आरिफ को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो माजरा कुछ और ही समझ आया।
दोनों भाइयों का था प्रेम संबंध
पूछताछ में पता चला कि सिर्फ आरिफ का ही नहीं, बल्कि दोनों भाइयों का प्रेम संबंध था। आरिफ का बेटी के साथ प्रेम संबंध था। इस दौरान मोख्तार का भी उनके घर आना-जाना लगा रहता था और उसका मां के साथ प्रेम संबंध शुरू हो गया था। हालांकि बाद में कुछ मामलों में मतभेद होने के बाद दोनों भाइयों ने मां-बेटी की हत्या करने की योजना बनाई थी।
पुलिस के अनुसार दोनों ने पहले बेटी और मां का कत्ल किया था, लेकिन अबोध बालक के जग जाने पर उन्होंने उसकी भी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों ने शव को खेत में फेंक कर घटनास्थल की साफ -सफाई की और फिर दोनों एक ही मोटरसाइकिल से भाग गए।