हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर भूषण बघेल : छत्तीसगढ़ सरकार में छात्राओं के लिए चल रही सरस्वती साइकिल योजना से शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कृष्णापुर की छात्राएं लाभान्वित हुई। सरस्वती साईकिल योजनांतर्गत विधायक भूलन सिंह मराबी ने छात्राओं को साईकिल वितरण किया। विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना चला रही है।
सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो जाती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल जी, दीपक गुप्ता , जनपद उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल जी, दरोगा सिंह जी सहित भाजपा कार्यक्रता एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।