हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : थाना गांधीनगर अंतर्गत अक्षत अग्रवाल के हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी संजीव मण्डल उर्फ़ भानू द्वारा मृतक अक्षत अग्रवाल की हत्या किन कारणों से की गई इसके संबंध में पुलिस को आज तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं। अब इस मामले में पुलिस ने न्यायालय से आरोपी संजीव मण्डल उर्फ़ भानू का नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग तथा पोलीग्राफ टेस्ट करने की अनुमति न्यायालय के समक्ष प्रतिवेदन पेश कर मांगी थी, जिस पर न्यायालय द्वारा गिरफ्तार आरोपी संजीव मण्डल उर्फ़ भानू के नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग तथा पोलीग्राफ टेस्ट किये जाने की अनुमति दे दी हैं।