तहसीलदार और नायब तहसीलदार 10 जुलाई से जाएंगे 3 दिन के सामूहिक अवकाश पर, मांगे पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की भी चेतावनी…

0

रायपुर : प्रदेश भर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार कल से तीन दिनों की सामूहिक अवकाश पर जा रहे हैं। सामूहिक अवकाश की सूचना सार्वजनिक करने करने के पहले छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले प्रतिनिधि मंडल ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से मिल कर ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में सात सूत्रीय माँग है। इन ज्ञापनों में ही सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना दे दी गई है। वही जारी ज्ञापन में मांगे पूरी न होने की स्थिति में अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने की भी बात लिखी गई हैं।

ये है माँग
छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने जो ज्ञापन सौंपा है, उसमें सात बिंदु हैं। इनमें राजस्व न्यायालयों में सुरक्षा उपलब्ध कराना, तहसीलदार के डिप्टी कलेक्टर प्रमोशन का अनुपात पूर्व की तरह 50-50 करना,नायब तहसीलदारों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देना, नायब तहसीलदार और तहसीलदार की वेतन विसंगतियों को दूर करना, प्रोटोकॉल, लॉ एंड ऑर्डर और मैदानी काम के लिए वाहन व्यवस्था या वाहन भत्ता उपलब्ध कराना, रैवेन्यू कोर्ट के लिए प्रत्येक अधिकारी के साथ, वाचक, कंप्यूटर ऑपरेटर और भृत्य देना, लैपटॉप/कम्प्यूटर स्कैनर, प्रिंटर और स्टेशनरी फंड, फ़र्नीचर की व्यवस्था देना, तहसीलदार और नायब तहसीलदार का संलग्नीकरण नहीं करना, अधीक्षक/सहायक अधीक्षकों का तहसीलदार/नायब तहसीलदार का प्रभार नहीं दिए वाले आदेश का क्रियान्वयन जल्द करना की माँग शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here