जब तक सडक बनेगा नही, तब तक निरंतर मोनिटरिंग करती रहूंगी: गोमती साय

0

बानमली यादव
एनएच सड़क निर्माण अब आया सही ठेकेदार के हाथो में आधुनिक मशीन के साथ काम हुआ शुरू

*जशपुर/पत्थलगांव* :- काफी लंबे समय से बंद पड़ा पत्थलगांव से कुनकुरी तक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे सडक का काम एक बार पुरे ताम झाम के साथ फिर शुरू हो गया है।शुक्रवार को स्थानीय सांसद गोमती साय के करकमलों द्वारा पूजा पाठ कर आधुनिक कोंक्रिट पेविंग मशीन के जरिये यहा सड़क का क्रांकीटीकरण का शुभारम्भ हो गया है, इस दौरान तिरुपति बिल्डकान प्रायवेट लिमिटेड के वाईस प्रबंधक रमेश दुबे, तकनीकी डायरेक्टर बी आर आर्या ,  जनरल मेनेजर ओम नारायण व सुशिल कुमार समेत समस्त अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे, पाकरगांव के समीप विधिवत शुभ मुहूर्त में पूजा पाठ कर मशीन का संचालन शुरू कराया गया इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने बहुत जल्द सडक निर्माण हो जाने की उम्मीद को लेकर हर्ष जताया, विदित हो कि लगभग 4 वर्ष से इस मार्ग में ठेकेदारों की अदला बदली का खेल चल रहा है लेकिन सडक की हालत ओर बदतर होती चली आ रही थी,हाल ही के दिनों में जिला पंचायत डीडीसी आरती सिंह एवं कांग्रेसी नेता महेंद्र अग्रवाल ने इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सड़क निर्माण हेतु निवेदन किया था जिसके बाद से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी एवं नेशनल हाईवे के अधिकारियों से चर्चा कर इस मार्ग के ठेकेदार ग्रोवर कम्पनी को बदल कर दूसरी कम्पनी को ठेका देने की पहल किया था क्षेत्र की सांसद श्रीमती गोमती साय ने भी इस मसले को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा किया था उक्त दोनों सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेताओं के पहल का ही परिणाम रहा कि आखिरकार अब इस सड़क निर्माण का कार्य अम्बिकापुर बतौली मार्ग का निर्माण बेहद ही तेज व गुणव्त्तापुर्व्क निर्माण करा रहे ठेका कम्पनी तिरुपति बिल्डकान प्रायवेट लिमिटेड को दिया गया है जिसकी वजह से इस मार्ग का भी निर्माण बहुत तेजी तेज गति एवं गुणवत्ता पूर्ण होने के आसार है|
रायगढ़ जशपुर लोक सभा सांसद गोमती साय ने कहा की नेशनल हाईवे 43 सडक का निर्माण शुरू हो सका है वह पूर्व सांसद विष्णु देव साय की पहल का ही  नतीजा है, इस सडक के लिए केंद सरकार से भारी भरकम फंड मिल सका लेकिन  ठेकेदार की लापरवाही की वजह से यह कार्य जिस गति से होना था वो नही हो सका ,सांसद बनने के बाद से ही मै केंद्र सरकार से लगातार सम्पर्क रही ,आज जो यह शुरुवात हुयी है वह नीव की पत्थर साबित होगा जब तक सडक बनेगा नही तब तक निरंतर मोनिटरिंग करती रहूंगी, जो बडी़ बात कहे हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here