आचार्य डा.अजय दीक्षित
कानपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अशोक शुक्ला ने बताया आज 61 नये कोरोना पाज़िटिव मिलने के बाद कुल केसों की संख्या 1751 हो गई है । वहीं 34 कोरोना मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 1112कोरोना मरीज उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर गये । वहीं आज एक कोरोना मरीज की मौत हो गई अब तक मौतों का आंकड़ा 86 है ।जनपद में कुल एक्टिव केस 553 हैं ।
जनपद में नये कोरोना केस पुलिस लाइन,टी.पी.नगर,आवास विकास कालोनी,नवीन नगर,किदवाई नगर,बकरमंडी, गंगा गंज,पनकी,बिरहनारोड़,पर्मठ,उद्योग नगर, हरजिंदर नगर,बर्रा,दबौली, काकादेव,आई आई टी,काहूकोठी,नौबस्ता,गीतानगर,हालसी रोड़, आदि जगहों से मिले हैं ।