नहीं कटेगा राशनकार्ड से किसी का नाम, सभी परिवारों को पात्रतानुसार मिलता रहेगा राशन

0

बनमाली यादव

रायपुर

छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड निरस्त की खबरें आपने देखें होगें जो कि ऐसा कुछ भी नहीं है बेबुनियाद है, तमाम जानकारी अनुसार आपको अवगत करा दें कि भूमिहीन श्रमिक और छोटे सीमांत किसान छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्ड हेतु जो पात्र हैं। उन्हें राशन कार्ड से निरस्त से संबंधित कोई प्रस्ताव नहीं है।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया है कि यदि इस संबंध में कोई भ्रमित समाचार प्रसारित हो रहा है तो उस पर ध्यान न दिया जाए। छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सल पीडीएस अंतर्गत सभी परिवारों को पात्रतानुसार खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन की अन्य योजनाओं से भूमिहीन कृषक मजदूरों को लाभान्वित करने के लिए उनका सर्वे किया जा रहा है। राजस्व अभिलेख से मिलान कर भूमिहीन कृषक मजदूरों की सूची तैयार की जाएगी। इस कार्य से किसी भी राशनकार्डधारी परिवार का राशनकार्ड निरस्त नही किया जाएगा और न ही वेबसाईट से राशनकार्ड धारी हितग्राहीका नाम विलोपित किया जाएगा। राशनकार्डधारी परिवारों को पहले की तरह ही पात्रतानुसार खाद्यान्न मुहैया मिलता ही रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here