अंबिकापुर में फिर हो सकता है दो दिवसीय संपूर्ण लॉकडाउन

0

अंबिकापुर
बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंह देव ने एक समीक्षा बैठक बुलाई जिसमें कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की गई।
जिले में संक्रमण से रोकथाम के लिए पुनः लोगों को जागरूक बनाने तथा पुलिस चेक पोस्ट पुनः स्थापित करने आदि के विषयों पर चर्चा की गई, अब फिर से जिले के बॉर्डर पर पुलिस का पहरा होगा एवं आने जाने वाले लोगों पर मॉनिटरिंग की जाएगी, मास्क पहनने की अनिवार्यता को फिर से लागू किया जाएगा।

संक्रमण के खतरे से बचने के लिए मंगलवार या बुधवार को संपूर्ण लॉकडाउन करने की विषय पर चर्चा की गई इस दौरान आपातकालीन सेवाएं खाद्य सामग्री चिकित्सा सामग्री आदि अभी को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने आदि के विषय पर चर्चा की गई।
आम जनों को सूचित करने के लिए निगम क्षेत्रों में मुनादी कराई जाएगी।
ग्राम पंचायतों आदि में भी मुनादी के द्वारा लोगों को सूचित किया जाएगा तथा मास्क नहीं पहनने वालों पर ₹100 का जुर्माना भी लिया जाएगा।
इस संबंध में रात 10 से 5 बजे तक कर्फ्यू आदि की जानकारी भी दी जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here