लाखों की लागत खर्च करने के बावजूद सोलर एल ई डी लाइट महज एक दिखावा,ग्रामीणजनों को उक्त योजना का नही मिल पा रहा हैं लाभ लाखों की लागत खर्च करने के बावजूद गाँव की सड़कें अँधेरामय

0

गिरधर कुमार
लूंड्रा

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूबर्न मिशन के तहत शहरों की तर्ज पर गाँव का विकास करने के उद्देश्य से लाखों की लागत खर्च कर क्रेडा विभाग के द्वारा लुंड्रा विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायत भवनों में सोलर प्लांट की स्थापना की गई थी,जिससे गाँव की सड़कों को प्रकाशमयी किया जाना था किंतु उक्त योजना जमीनी स्तर पर धरासायी होता हुआ नजर आ रहा है । देख रेख के अभाव में उक्त एल ई डी लाइट एवं सोलर प्लांट सिस्टम कबाड़ होता हुआ नजर आ रहा है । जहां बरसात के दिनों में प्रकाश की रात्रिकालीन नितांत आवश्यकता होती हैं किंतु बरसात में सुमेरपुर पंचायत की सड़कें अँधेरामय सा प्रतीत होता हुवा नजर आ रहा है चूंकि सुमेरपुर, रघुनाथपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में घने जंगल है जिस कारण अक्सर जंगली जानवरों का भय ग्रामीणों में बना रहता है । किन्तु उक्त योजना के लाभ से ग्रामीणजन अक्सर एल ई डी लाइट एवं सोलर पावर प्लांट के खराब रहने के कारण वंचित रहते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here