हिंद स्वराष्ट्र समाचार पत्र सरगुजा संभाग में आए दिन कहीं ना कहीं पशु तस्करी की वारदात की जानकारी मिलती रहती है,अवैध पशु तस्करी का मामला कोई नया नही है पर इस पर रोक पूर्णतः नही लग पा रही है,नाम ना छापने की शर्त में एक व्यक्ति ने चल रहे इस अवैध पशु तस्करी की पोल खोल कर रख दी है,सरगुजा संभाग के कई जगहों से रोजाना कई गाड़ियां अवैध तरीके से बॉर्डर पार जाने की सूचना मिल रही है।
सीतापुर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे पेट, टोक्कोपारा, कसईशिरमा साथ ही दूसरे क्षेत्र मैनपाट के कुछ इलाकों में तथा उदयपुर लखनपुर आदि क्षेत्रों से आए दिन तस्करी चल रही है तस्करों के इतने हौसले बुलंद है पुलिस और गौ रक्षकों के होते हुए भी ये बड़ी आसानी से इन क्षेत्रों से अवैध तस्करी कर रहे हैं।
सूत्र ने बताया सादिक है मुख्य तस्कर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सादिक नाम का एक तस्कर है जो सभी गौ तस्करों का मास्टरमाइंड है जो छोटे बड़े दलालों से खरीदी करके इन क्षेत्रों से अपना माल लटोरी,जूर,भैयाथन,रामकोला,चंदौरा के रास्ते वाड्रफनगर के रास्ते बॉर्डर पार करता है । इस तस्कर के हौसले इतने बुलंद है की इसके पास ना तो पशु व्यापार का लाइसेंस है और ना ही कोई सरकारी आदेश बाबजूद इसके यह तस्कर आए दिन किसी ना किसी मार्ग से गौ से भरे अपने ट्रैक या कंटेनर पार करके उन्हे बॉर्डर करा रहा है ।
कुछ दिनों पहले श्रीनगर में पकड़ाया था तस्करों का ट्रैक
आए दिन कहीं ना कहीं अवैध तस्करी होते रहती है लेकिन पता तब चलता है जब कोई अवैध तस्करी कर रही गाड़ी पकड़ी जाती है,श्रीनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने एक ट्रैक को अवैध तस्करी करते हुए पकड़ा जिसमे भरी मात्रा में मवेशी भरे हुए थे साथ ट्रैक ड्राइवर और खलाशी को गिरफ्तार करके उन्हे जेल भेजा गया था पर ट्रैक को आगे के रास्ते की जानकारी दे रहा एक स्कार्पियो पुलिस के हांथ से बच निकला था ।
मुखबिरों से मिलती है तस्करों को रास्ते की जानकारी
तस्करों का तस्करी का तरीका काफी सटीक होता है अपने ट्रकों को रास्ते की जानकारी देने के लिए ट्रक से 100 200 मीटर या एक किलोमीटर के दायरे में गाड़ी होती है जो किसी भी खतरे की स्थिति में ट्रक आगाह करता साथ ही जगह जगह पर इन तस्करों के मुखबिर भी होते हैं जो हर पल की सूचना अपने आका तक पहुंचते रहते हैं ।
कैसे हो रही गुपचुप तरीके से इतने बड़े स्तर में गौ तस्करी..?
सोचने की बात है की आखिर इतने बड़े स्तर पे गौ तस्करी हो रही है और सूत्रों से एक नाम सादिक का उजागर हो रहा बाबजूद इसके हौसले इतने बुलंद कैसे हैं,यह घटना आस्था पर एक चोट है क्योंकि एक बहुत बड़ा वर्ग गाय को माता का दर्जा देकर उनकी पूजा करता है।