हिंद स्वराष्ट्र जशपुर : पंडरापाठ क्षेत्र में आंधी तूफान के बाद आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आ रही है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में आधा दर्जन ग्रामीण अब भी बेहोशी की हालत में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। वहीं दोरनापाल में तुफानी हवाओं ने जमकर तबाही मचाई है। तेज हवा से 50 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचने का अंदेशा है। इसके अलावा कई घरों में पेड़ गिरने से लोग बाल-बाल बचे।