8 पुलिस वालों की हत्या में शामिल, विकास दुबे का करीबी पुलिस के हत्थे चढ़ा

0

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरू गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या के 3 दिन बाद भी मशहूर गैंगस्टर विकास दुबे फरार है।
गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी दयाशंकर अग्निहोत्री गिरफ्तार किया गया है दयाशंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने घेराबंदी कर जब आत्मसमर्पण करने को कहा तब उसने देसी कट्टे से पुलिस पर गोलीबारी की और मौके से भागने की कोशिश की इस बीच गोलीबारी में दयाशंकर अग्निहोत्री के पैर में गोली लगी पर पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में दयाशंकर अग्निहोत्री ने बताया कि जिस बंदूक से विकास दुबे गोली चला रहा था वह बंदूक मेरे नाम का है और हमें पुलिस के आने की पहले ही सूचना मिल चुकी थी इस कारण विकास ने हथियारबंद 25 से 30 लोगों को अपने घर में बुला लिया था तथा हमले की पूरी तैयारी कर ली गई थी।
बता दें कि विकाश दुबे एक मशहूर गैंगस्टर है तथा वह भू माफिया के नाम से भी जाना जाता है विकास दुबे जबरन किसी भी व्यक्ति के जमीन पर कब्जा करने के लिए मशहूर है बता देगी कुछ दिनों पहले ही एक जमीन कब्जे के मामले में जब थानेदार विकास दुबे के यहां गए थे तब विकास दुबे ने उनसे बदसलूकी करते हुए मारपीट भी की थी इस बात की जानकारी थानेदार साहब ने किसी को नहीं दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here