लाखों रुपए की लागत से बना पानी टंकी हुआ जर्जर किसी भी दिन हो सकता है बड़ी दुर्घटना….

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर फिरोज अंसारी : जिले के जनपद पंचायत भैयाथान के प्रांगण में बना लाखों रुपए का पानी टंकी हुआ बुरी तरह से जर्जर जिसके कई हिस्से ऊपर से टूट कर लटक रहे हैं किसी भी दिन हो सकता है गंभीर हादसा और सबसे बड़ी महत्वपूर्ण बात यह है कि जिले के जनपद पंचायत भैयाथान का प्रांगण काफी भीड़भाड़ वाला एरिया है क्योंकि इसी पानी की टंकी के नीचे सरपंच सदन है और बगल में खंड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय भी है और जनपद कार्यालय होने के नाते यहां पर काफी संख्या में भीड़ रहती है समाचार पत्र के माध्यम से कई बार इस जर्जर टंकी के बारे में शासन का ध्यानाकर्षण कराने की कोशिश की गई किंतु आज तक कोई पहल नहीं की गई किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है यह टंकी लगभग 15 साल पहले का बना हुआ है जो काफी दयनीय स्थिति में है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here