आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहां की हम अनलॉक 2 में पहुंच रहे हैं। लॉक डॉउन 1 कि सर्वोच्च प्राथमिकता यह थी कि हर गरीब के घर चूल्हा जले और सबके पास भोजन की व्यवस्था हो।जिसके लिए सभी ने सम्मिलित प्रयास किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 2 लाख का पैकेज दिया गया। इस दौरान 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए जमा किए गए।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहां की 80 करोड़ से ज्यादा लोगो को 3 महीने का राशन मुक्त दिया गया है तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आगे बढ़ाने को लेकर निर्णय लिया गया है जिसके तहत नवंबर माह तक 80 करोड़ जनता को 5 किलो गेहूं तथा 1 किलो चना मुफ्त दिया जाएगा।
साथ ही साथ प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने संबोधन में लॉक डॉन को लेकर बढ़ती जा लापरवाही को लेकर भी चिंता व्यक्त की।