उत्तरप्रदेश से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जिसमे नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने से 13 बच्चों और महिलाओं की मौत हो गई।इनमें दो बच्चे शामिल हैं।. इससे पहले जानकारी आई
मिली थी की 11 की मौत हुई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं,लेकिन अब जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह 13 लोगों के हैं ।हादसा उस समय हुआ जब शादी की रीति रिवाज पूरे किए जा रहे थे और इन सब को देखने के लिए बच्चे और महिलाएं कुएं के स्लैब पर बैठे थे, जो वजन ज्यादा हो जाने के कारण टूट गया और सभी कुएं में गिर गए. हादसे ने शादी की खुशियों का मातम में बदल दिया है. फिलहाल, प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है और मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा भी की गई है. शवों को भी कुएं से बाहर निकाल लिया गया है।
कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा पहले कहा था, “हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है और 2 लोगों की हालत गंभीर है. प्रत्येक मृतक के परिजन को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी.” उन्होंने कहा, “नौरंगिया टोला गांव में एक पुराना कुआं था, जो स्लैप से ढका था,शादी के रश्मों के दौरान बच्चे और महिलाएं उसके ऊपर बैठे हुए थे, इस दौरान स्लैप नीचे चला गया और मलबा उनके ऊपर गिर गया.” बता दें कि यह हादसा बुधवार की रात करीब 9 बजे हुआ है।


