हिंद स्वराष्ट्र समाचार पत्र सूरजपुर । अंतर राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के रक्षक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छतीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष पद पर ज्योति सिंह की नियुक्ति कर संगठन को मजबूत करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी है वही उनके समर्थकों में ज्योति सिंह की नियुक्ति से हर्ष व्याप्त है
सभी के लिए न्याय आसान और सर्व सुलभ हो सके आम आदमी गरीब बेबस लाचार महिलाओं पुरुषों बच्चे बालिकाये किशोरियों मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार मानवाधिकार के हनन के बढ़ते मामलों से जहाँ सवैधानिक मूल्यो की हनन हो रहा समाज के उन समस्त दबे कुचले लोगो को सर्व सुलभ न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध राष्ट्रीय संगठन अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के रक्षक समिति ने छतीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष पद पर सूरजपुर जिला की बिश्रामपुर की श्रीमती ज्योति सिंह को अहम जिमेदारिया संगठन ने उनकी नियुक्ति पत्र 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन ईमेल से जारी कर उज्वल भविष्य की बधाई शुभकामनाये प्रकट की है वही सन्गठन के राषटीय अध्यक्ष डॉ डी के शॉ जी के द्वारा सन्गठन को विस्तार मजबूत करने की अपेक्षा की है उलेखनीय है कि ज्योति सिंह विगत 10 वर्षों से मानवाधिकार संगठन से जुड़ कर मानवाधिकार के हितों की रक्षा कर रही व दबे कुचले गरीबो पर हो रहे अत्याचार शोषण उत्पीड़न मामलों को लेकर आम जनों को न्याय दिलाने के लिये लम्बे समय से सक्रिय प्रयासरत रही है एक अच्छी समाज सेविका के रूप में उनकी छवि बनी हुई है इस समाज सेवा भावना को देखते हुए राष्ट्रीय संगठन ने प्रभावित होकर संगठन में एक सदस्य से आज प्रदेशाध्यक्ष छतीसगढ़ की बड़ी जिमेदारी सौपी है वही उनके समर्थकों में नियुक्ति से हर्ष व्याप्त है सोशल मीडिया व्हाट्सप्प ,फेसबुक ट्वीटर के माध्यम से शुभकामनाये सन्देश प्रेषित कर रहे है
