हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर – पांचवी अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में किया गया। इस प्रतियोगिता में 10 देशों को आमंत्रित किया गया था। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया वही अन्य सात देशों ने भी हिस्सा लिया। अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भारत प्रथम स्थान, बांग्लादेश द्वितीय वही नेपाल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । प्रतोयोगिता का आयोजन 8 व 9 जनवरी को हुआ।
प्रतियोगिता में भाग लेने छत्तीसगढ़ राज्य के सुरजपुर जिले से जिला कोच चंदन प्रसाद चौहान के नेतृत्व में 8 बच्चों ने भाग लिया व सभी ने प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया।
जिले के ओड़गी विकासखंड अंतर्गत ग्राम धरसेड़ी से जय प्रकास साहू तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए मैडल हासिल किया। प्रतियोगिता में खेलते हुए जय प्रकास साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सुरजपुर जिला व विकासखंड ओड़गी का नाम रौशन किया जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल बना है। वही रोहन देवांगन अपने पहले राउंड में हार का सामना करते हुए प्रतियोगिता से बाहर हुए। प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने के बाद कराटेबाज जय प्रकास साहू ने इस जीत का श्रेय कोच व माता पिता को दिया।