हिंद स्वराष्ट्र मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर किशन शाह : सोमवार को राष्ट्रभक्ति, गौरव और उल्लास के रंग में पूरी तरह रंगा नजर आया। जिले में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमामय, अनुशासित एवं भव्य वातावरण में मनाया गया। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ स्थित आमाखेरवा ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रातःकाल से ही बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
देशभक्ति गीतों की गूंज, तिरंगे की शान, अनुशासित परेड एवं सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्थाओं ने पूरे परिसर को राष्ट्रप्रेम और लोकतांत्रिक चेतना से ओत-प्रोत कर दिया।

सांसद ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान से समारोह स्थल देशभक्ति के जयघोष से गूंज उठा।
इस अवसर पर सांसद सिंह ने कलेक्टर डी. राहुल वेंकट एवं पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया तथा विभिन्न टुकड़ियों के अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
रंगीन गुब्बारों के साथ दिया लोकतंत्र का संदेश
समारोह के दौरान रंगीन गुब्बारों को आकाश में छोड़ा गया, जो लोकतंत्र की मजबूती, स्वतंत्रता की उड़ान और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बने।



