फेमस होने के चक्कर में आकांक्षा टोप्पो भूली शब्दों की मर्यादा, एक के बाद एक FIR अब हुई गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर: सोशल मीडिया के दुरुपयोग मामले में एक के बाद एक FIR के बाद आज सीतापुर पुलिस द्वारा आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी सीतापुर में दर्ज अपराध क्रमांक 471/25 के तहत किया गया हैं। आकांक्षा टोप्पो के विरुद्ध धारा 353 (2) बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना शुरू कर दी है।

मेरी जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई आकांक्षा टोप्पो द्वारा दिनांक 23 दिसंबर 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के विरुद्ध अभद्र, अशोभनीय और मर्यादाहीन शब्दों का प्रयोग करते हुए बनाई गई वीडियो के आधार पर की गई हैं। आकांक्षा टोप्पो द्वारा की गई टिप्पणियां न केवल जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली थीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सार्वजनिक शांति को भी प्रभावित करने वाली थीं।

क्या हैं मामला

मामला सीतापुर क्षेत्र के बटईकेला का है, जहां खसरा नंबर 1784 की शासकीय भूमि पर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण शुरू किया गया है। आरोप है कि उक्त भूमि पर एक परिवार वर्षों से काबिज है। काबिज परिवार ने दावा किया है कि उनके पास इसके अलावा कोई अन्य आश्रय स्थल नहीं है। परिवार में चार दिव्यांग सदस्य भी शामिल हैं। परिवार ने इस मामले को लेकर इच्छामृत्यु की अनुमति के लिए आवेदन देने के साथ ही सरगुजा कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा था। इस शासकीय भूमि को लेकर आकांक्षा टोप्पो  द्वारा सोशल मीडिया पर एक भ्रामक और अशोभनीय वीडियो प्रसारित किया गया था। इस  मामले में शिकायत के बाद  पुलिस ने धारा 353(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। सीतापुर पुलिस ने बताया कि विवेचना के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी की गई है और आगे की अग्रिम जांच कार्रवाई जारी है।

उल्लखेनीय हैं कि आकांक्षा टोप्पो द्वारा सोशल मीडिया पर लंबे समय से वीडियो प्रसारित किए जा रहे थे जिसमें अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा था और शब्दों की मर्यादा को भूलकर कुछ भी बेबुनियाद बातें कहीं जा रही थी। फेमस होने के चक्कर में वह किसी के बारे में भी कुछ भी बोल रही थी जिससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग हुआ और आमजन में भ्रामक संदेश गया। इससे पहले भी आकांक्षा टोप्पो  द्वारा पत्रकारों के खिलाफ भी अमर्यादित टिप्पणी की गई थी जिसके बाद पत्रकार संघ द्वारा आवेदन देकर उसके विरुद्ध अपराध पंजीकृत कराया गया था। आकांक्षा के विरुद्ध पूर्व में भी अलग-अलग थानों में कई एफआईआर दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here