हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर भूषण बघेल : आज दिनांक 16-11-2025 को ग्राम झूमरपारा में मां कुदरगढ़ी सरगुजा झण्डा मानस सेवा समिति(पंजी.) के तत्वाधान में प्रति वर्ष होने वाले माघ पूर्णिमा को राम चरित मानस गायन वादन प्रतियोगिता इस वर्ष आगामी एक फरवरी 2026 से ग्राम झूमरपारा में होना तय हुआ है ।
इसी संबंध में संयुक्त रुप से केन्द्रीय समिति एवं आयोजन की बैठक सम्पन्न हुई,बैठक में आयोजन को दिव्य व भव्य बनाने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुआ ।
1. कार्यक्रम में प्रति दिन का अलग अलग पुरुस्कार दिए जाने ।
2. द्वीतीय दिवस को विशेष बनाने के लिए बाल /बालिका एवं महिला मंडलियों का आयोजन किया जाएगा जिससे आकर्षण का केन्द्र बना रहे।
3. तृतीय दिवस में यदि चालिस से अधिक मंडली हुए तो चौथे दिन भी कार्यक्रम हो सकता है।
4. प्रत्येक स्तर का अलग अलग पुरुस्कार होगा। जैसे बाल/ बालिका महिला/पुरुष।
5. विशेष प्रतिभा खोज के अंतर्गत –
6. – गायकी में पुरुष/ महिला
7. वादन में उत्कृष्ट तबला/ ढोलक वादन।
8. वादन में ही उत्कृष्ट बैंजो वादन।
9. वादन में ही उत्कृष्ट बांसुरी वादन ।
10. भावार्थ में उत्कृष्ट व्याख्याकार को भी पुरस्कृत किए जाने पर चर्चा हुआ।
इसके अलावा विशेष प्रतिभा खोज में भोजनावकाश में व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा। जहां व्याख्याकार को स्मृति चिन्ह एवं प्रस्शति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रुप से – केन्द्रीय समिति के मार्गदर्शक एवं संरक्षक ददई राम कुशवाहा, संरक्षक- सुखदेव पटेल, अध्यक्ष- रामभरोस देवांगन, उपाध्यक्ष- रामप्रताप राजवाड़े, उपाध्यक्ष कोरिया- विजेन्द्र अहिर, सचिव -दुबे , कोशाध्क्ष- भजनलाल राजवाड़े, प्रवक्ता – निवास चंद कुशवाहा, मिडिया प्रभारी- गणेश राजवाड़े, सक्रिय सदस्य- रुद्रप्रताप राजवाड़े, सुखलाल यादव तथा आयोजन समिति से – रामानंद जायसवाल,लक्ष्मीनारायण जायसवाल, वेद प्रकाश प्रजापति , शंकर प्रजापति, कमलेश जायसवाल, ग्राम प्रजापति, रामदेव प्रजापति , तुला राम यादव, शिव कुमार प्रजापति आदि बहुत संख्या में उपस्थित थे।

