हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन, भगवान झूलेलाल और राष्ट्रनायकों के प्रति दिए गए आपत्तिजनक बयान के विरोध में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को अग्रवाल समाज द्वारा भारी संख्या में उपस्थित होकर थाने का घेराव कर अमित बघेल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस ने अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों की शिकायत पर क्रांति सेना अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ धारा 299 बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

