कौन है वह पुलिस वाले जिनके संरक्षण में पत्रकार प्रशांत पाण्डेय की हत्या की हो रही साजिश..?? सुनिए एक और कॉल रिकॉर्डिंग…कैसे चोर चोर बने मौसेरे भाई…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र की संपादक मृण्मयी पाण्डेय के पति और सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र के संपादक प्रशांत कुमार पाण्डेय की हत्या की साजिश में एक पुलिस वाले का नाम भी निकलकर सामने आ रहा हैं। हमें प्राप्त एक वॉयस कॉल रिकॉर्डिंग में सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड के सिरसी ग्राम पंचायत के प्रेमचंद ठाकुर और लटोरी विकासखंड के ग्राम हरिपुर निवासी संजय गुप्ता के बेटे हरिओम गुप्ता के बीच बातचीत हो रही हैं जहां हरिओम गुप्ता द्वारा पैसे देकर मारपीट और हत्या की बात कही जा रही हैं और साथ ही साथ कुछ पुलिस वालों का भी नाम लिया जा रहा हैं। इस रिकॉर्डिंग में आप सुन सकते हैं कि कैसे हमारे द्वारा लगाई गई खबरों से ये सभी लोग परेशान नजर आ रहे हैं और आपस में एक होकर सबक सिखाने और गुंडों को पैसे देकर पिटवाने की बात कर रहे हैं। इस ऑडियो में हरिओम गुप्ता 13 हजार रुपयों में सुपारी लेकर हुई एक हत्या का भी जिक्र करते हुए सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो में हरिओम और प्रेम द्वारा हमारी खबरों से सभी के परेशान होने की बात कहीं जा रही हैं वहीं उनके द्वारा एक पुलिस वाले का भी नाम लिया जा रहा हैं जिसके द्वारा इनको अभी शांत रहने और बाद में देखें जाने की सलाह दी गई हैं।

प्रेम ठाकुर और हरिओम गुप्ता के बीच हुई बातचीत

ऐसे में सवाल यह उठता हैं कि यदि ये सभी जमीन दलाल सही हैं और हमारे द्वारा बेवजह इनको परेशान किया जा रहा था तो ये कोर्ट या पुलिस के शरण में क्यों नहीं गए..?

क्या ये लोग स्वयं को जज समझते हैं जो इनके द्वारा सजाए मौत की सजा सुना दी गई..?

या फिर ऐसे ही इनके कई राज है जिनसे पर्दा उठना अभी बाकी हैं जिनके बाहर आने का डर इनको लगातार बना हुआ है और कहीं इस मामले में इन पर कोई कार्रवाई न हो जाए इसलिए हत्या की साजिश रच रहे हैं.??

आखिर वो पुलिस वाले कौन हैं जिनका इन्हें संरक्षण प्राप्त हैं..?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here