हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : इन दोनों मोबाइल की लत ने चारों ओर तबाही मचा रखी है जहां मोबाइल के कारण रोज कई दुर्घटनाएं घट रही हैं। इसका बुरा असर नाबालिक बच्चों पर भी बहुत बड़ा पड़ रहा है ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले के लखनपुर से निकल कर सामने आया है जहां रिल्स देखने की लत ने एक नाबालिक बच्ची की जान ले ली हैं।
दरअसल लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अंधला की 16 वर्षीय राधिका यादव कक्षा 10 वी की छात्रा थी। इन दिनों उसकी परीक्षा चल रही थी लेकिन वह पढ़ाई छोड़कर मोबाइल में रील देखा करती थी, जिसे देखकर उसकी बड़ी बहन ने उसे फटकार लगाई और मोबाइल छोड़कर पढ़ने की समझाइस दी। इस बात को लेकर दोनों बहनों में काफी विवाद हुआ और विवाद के बाद बड़ी बहन ने राधिका से मोबाइल लेकर उसे छुपा दिया। इस बात से नाराज होकर राधिका यादव ने जुए मारने की दवा पीकर आत्महत्या की कोशिश की कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों से उससे पूछताछ की पूछताछ में उसने दवा पीने की बात कही। जिसके बाद आनन फानन में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर पहुंचे जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया,परिजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोबाइल की लत से हुई इस मौत के बाद नाबालिक मृतका के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। वही यह घटना समाज को एक संदेश दे रही है की मोबाइल की लत ने समाज को विकृत कर दिया है अगर इस लत से जल्द छुटकारा नहीं पाया गया तो उसके और भयंकर रूप सामने आ सकते हैं।
