हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ शासन की पहल पर सरगुजा जिले में ग्रामीणों को सशक्त बनाने और योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की गई है। अब जिले की सभी ग्राम पंचायतों और गांव के प्रमुख स्थानों पर विशेष क्यूआर कोड लगाए जा रहे हैं। ग्रामीण अपने मोबाइल से इस क्यूआर कोड को स्कैन कर मनरेगा के तहत पिछले तीन वर्षों में हुए विकास कार्यों की वास्तविक जानकारी देख सकेंगे।
क्यूआर कोड स्कैन करते ही ग्रामीणों को स्वीकृत एवं संपन्न कार्यों की सूची, प्रत्येक कार्य पर स्वीकृत राशि एवं वास्तविक खर्च का ब्योरा, प्रगतिरत कार्यों की स्थिति, जॉब कार्डधारियों की संख्या, कार्य पूर्ण करने वाले मजदूरों का विवरण, पिछले तीन वर्षों में सृजित मानव दिवस और खर्च की गई राशि जैसी विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी।
इस व्यवस्था अंतर्गत जिले के 439 ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत लगाए गए क्यूआर कोड से अब ग्रामीण केवल दर्शक नहीं रहेंगे, बल्कि प्रत्यक्ष निगरानी करने वाले सहभागी बनेंगे। वे आसानी से पूछ सकेंगे कि गांव के विकास कार्यों की प्रगति कैसी है और किसे इसका लाभ मिल रहा है। इससे शासन की योजनाओं पर जनता का भरोसा और मजबूत होगा।
मनरेगा शाखा द्वारा प्रत्येक पंचायत के लिए अलग-अलग क्यूआर कोड तैयार कर उनकी मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। योजना के तहत सितंबर तक जिले की सभी पंचायतों के पंचायत भवनों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर क्यूआर कोड चस्पा कर दिए जाएंगे।
इस पहल के बाद गांव का हर नागरिक अपने मोबाइल से पारदर्शी और वास्तविक जानकारी प्राप्त कर सकेगा। यह प्रणाली ग्रामीणों को योजनाओं में सीधा अधिकार और निगरानी का सशक्त माध्यम प्रदान करेगी।
