जिला प्रशासन को नहीं दिख रही लटोरी तहसीलदार की गलती पर माइक के सामने तहसीलदार ने खुद कबूला “हां हुई है मुझसे गलती”,, देखें वीडियो…

0

रजिस्ट्री और चौहद्दी निर्माण के बाद करवा लेंगे पटवारी के हस्ताक्षर : तहसीलदार सुरेंद्र पैंकरा

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : एक और जहां लटोरी तहसीलदार द्वारा अपने चहेतो को फायदा पहुंचाने के मकसद से बिना कलेक्टर परमिशन और पटवारी प्रतिवेदन के ही जमीन की रजिस्ट्री कर चौहद्दी निर्माण कर दिया गया वहीं दूसरी ओर इस मामले में उनके वरिष्ठ अधिकारियों को शायद इस मामले में उनकी कोई गलती नजर नहीं आ रही है। तो चलिए आज हम तहसीलदार साहब के ऊपर बैठी उनकी SDM मैडम का कार्य भी आसान कर देते हैं और स्वयं तहसीलदार द्वारा दिए गए बयान को साझा करते हैं। इस बयान में उन्होंने स्वयं अपनी गलती मानी है और बताया है कि हां उनसे गलती हुई है उन्होंने यह काम किया हैं। इस वीडियो में आप साफ़-साफ़ सुन सकते हैं कि तहसीलदार सुरेंद्र पैंकरा का कहना है कि उन्होंने इस जमीन रजिस्ट्री दो लोगों के कहने पर इस शर्त पर कर दी कि पटवारी से प्रतिवेदन और हस्ताक्षर इस कागज में बाद में ले लिए जाएंगे। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या तहसीलदार सुरेंद्र पैंकरा द्वारा किया गया यह कार्य नियम विरुद्ध नहीं हैं और उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग नहीं किया। क्या ऐसा संभव हैं कि किसी जमीन की रजिस्ट्री और चौहद्दी निर्माण के बाद उस रजिस्ट्री के कागज में पटवारी प्रतिवेदन अटैच कर दिए जाए..?? तहसीलदार का कहना है कि जब उन्हें पटवारी द्वारा बताया गया कि यह जमीन सरकारी पट्टे से प्राप्त है तो उनके द्वारा नामांतरण को निरस्त कर दिया गया। तो सवाल यह हैं कि यदि उनसे भूलवश कोई कार्य हो गया था तो उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी क्यों नहीं दी..? और उक्त जमीन की रजिस्ट्री निरस्त किए जाने के लिए उपयुक्त कदम क्यों नहीं उठाया…???

देखें तहसीलदार सुरेंद्र पैंकरा ने इस संबंध में क्या कहा :

या तो तहसीलदार सुरेंद्र पैंकरा जरूरत से ज्यादा भोले हैं या फिर मुख्यमंत्री के रिश्तेदार होने का उनको इतना घमंड है कि उन्हें किसी कार्यवाही का कोई डर ही नहीं है..?  या फिर उन्हें ऐसा लगता है कि उन पर कोई आधिकारिक कार्यवाही करने का दुस्साहस कर ही नहीं सकता है..?  इसीलिए शायद वे बेखौफ होकर इस तरह का कार्य कर रहे हैं और नियम विरुद्ध तरीके से लोगों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं…???

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here